तीसरे दिन कीमतों में आई गिरावट, जानें कितने रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल

साल 2020 की शुरुआत में ही लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता कर दिया है।



मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 75.70 रुपए, कोलकता में 78.29 रुपए, मुंबई में 81.29 रुपए और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 78.65 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर 69.06 रुपए, 71.43 रुपए, 72.42 रुपए और 72.98 रुपए प्रति लीटर हो गई है।


दरअसल, पिछले 3 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है। Oil Marketing Companies कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर पेट्रोल और डीजल के रेट जारी करती हैं।