मुंबई। एकता कपूर एक तरफ तो टीवी पर संस्कारी बहुएं दिखाकर महिलाओं की छवी को समाज में ऊंचा उठाती हैं। एकता कपूर के टीवी सीरीयल में पति पत्नी के रोमांस वाले सीन पर घर रखें फ्लावर्स पर कैमरा फोकस कर दिया जाता हैं लेकिन एकता कपूर की फिल्में और . वेब सीरीज एकता की एक इससे बिलकुल विपरीत क्रिएटिविटी दिखाते हैं। एकती कपूर रागीनी एमएमएस के बाद अपनी बोल्ड वेब सीरीज गंदी बात लेकर आयी हैं। गंदी बात का 2019 में चौथा सीजन रिलीज हुआ।
पांचवे सीजन की शूटिंग चल रही हैं। जल्द ही भी रिलीज हो जाएगा। एकता कपूर ने अपनी की गंदी बात नारीवाद के नाम पर फूहड़पन की होड़ मचा दी है। कल्पना की कहानी कहकर महिला की एक ऐसा छवी दिखाने की कोशिश की है, जिसकी हम और आप ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। एकता कपूर ने गंदी बात के पहले सीजन में महिला सशक्तिकरण और यौन मुक्ति के नाम परसॉफ्ट पॉर्न परोसा था। इसके बाद एकता ने सीरीज के दूसरे और तीसरे सीजन में लगातार अंधविश्वास, यौन संबंध, और महिला सशक्तिकरण के नाम पर लागातार गंदी बात ही करने लगी।
ये हैं एकता कपूर की अश्लीलता से भरी वेब सीरीज एकता कपूर की बेहद बोल्ड वेब सीरीज में काफी बोल्ड सीन दिखाए गये थेबालाजी और जियो सिनेमा पर ये सीरीज देखी जा सकती हैं। इस सीरीज की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो शांतनु महेश्वरी, अंकित गेरारित्विक धंजानी अहम रोल में । रागिनी एमएमएस बालाजी की एक और वेब सीरीज रागिनी एमएमएस भी इस लिस्ट में शामिल है। डर के साथ सेक्स को इसमें शामिल किया गया । गंदी बात हम बात कर रहे हैं गंदी बात सीजन 4 की। कहानी के केंद्र में है सेक्स, शादी और धोखा। इस बार ट्रेलर में ऐसी लड़की की कहानी को दिखाया रहा है जिसे शादी नहीं करनी। उसे पति के साथ सुहागरात मनाने से डर लगता ।